Tejas khabar

धूम धाम से मनाया गया मुहर्रम ताजिये न उठने से तजियेदार मायूस

धूम धाम से मनाया गया मुहर्रम  ताजिये न उठने से तजियेदार मायूस
धूम धाम से मनाया गया मुहर्रम ताजिये न उठने से तजियेदार मायूस

औरेया | मोहर्रम का पर्व मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हर वर्ष बड़े ही धूमधाम व अक़ीदत के साथ मनाया जाता है। मगर मुल्क में चल रही कोविड महामारी के चलते पिछले साल की तरह इस साल भी सरकार द्वारा मोहर्रम के पर्व पर ताजियों का जुलूस निकालने की कोई परमीशन नहीं दी गयी है । जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों व ताजियेदारों में मायूसी नज़र आ रही है ।

यह भी देखें : हजारों पौधे बिना लगाये ही नगर पंचायत ने सुखा डाले

वहीं कुछ लोगों ने ताजिये न उठाने की सरकार की बात को दोहरी राजनीति बताया तो किसी ने सरकार द्वारा कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए मोहर्रम के पर्व को शांति के साथ मनाने की बात कही।आपको बतादें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मोहर्रम का पर्व हर साल बड़े ही धूमधाम व अक़ीदत के साथ पूरे भारत मे मनाया जाता है।

यह भी देखें : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए मनीष कुमार चयनित

मगर कोरोना महामारी की वजह से सरकार द्वारा ताजिये उठाने की कोई परमिशन नहीं दी गयी। जिससे लोगों में मायूसी देखने को मिली। वही इन तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं। किस तरह से छोटे-छोटे बच्चे बड़ी अदब हेतराम के साथ ताजिया बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए नियमों का हम लोग पूरी तरह से पालन करेंगे। वहीं ताजियेदारों ने इममचौक पर ही ताजिया रखकर फातिहा दुरूद करने की बात कही।

Exit mobile version