Tejas khabar

जर्सी में शाहिद कपूर के साथ काम कर बेहद खुश है मृणाल ठाकुर

जर्सी में शाहिद कपूर के साथ काम कर बेहद खुश है मृणाल ठाकुर
जर्सी में शाहिद कपूर के साथ काम कर बेहद खुश है मृणाल ठाकुर

मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री म़णाल ठाकुर फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर के साथ काम कर बेहद खुश है। मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जर्सी के प्रमोशन में व्यस्त है। इसमें उनके अपोजिट शाहिद कपूर हैं, जिनकी बचपन से मृणाल फैन रही हैं। म़ृणाल ठाकुर ने बताया फिल्म जर्सी में शाहिद के साथ काम करना बहुत ही मुश्किल था। शाहिद हों, जॉन अब्राहम हों या फिर ऋतिक रोशन हों, इन सबके पोस्टर और फोटो के कटआउट हमारे बुक में हुआ करते थे, जब हम पढ़ाई करते थे। अब इनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है, तब बहुत ज्यादा खुश हूं।

यह भी देखें : टाइगर श्रॉफ ने ‘हीरोपंती 2’ के लिए सीखी स्टिक फाइटिंग

अब स्टोरी इतनी अच्छी हो और साथ में इतने उम्दा स्टार के साथ काम करने का मौका मिले, तब इसे सोने पर सुहागा समझती हूं। सेट पर शाहिद के साथ बहुत बड़ी बातें होती थीं, जिसे हमेशा याद रखना चाहूंगी। मैं शाहिद को बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट इसलिए करती हूं, क्योंकि जिस तरह से वे अपनी फैमिली को प्यार करते हैं, जिस तरह से उनकी लव स्टोरी मीरा के साथ है या फिर उनके बच्चों की स्टोरी हो, इन सबको लेकर शाहिद बहुत ही जुनुनी इंसान हैं गौरतलब है कि गौतम तिन्ननुरी के निर्देशित फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर दो अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं।

यह भी देखें : कार्तिक आर्यन और कृति सैनन ने शहजादा के मॉरीशस शेडयूल को पूरा किया

फिल्म की कहानी एक असफल क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद के साथ अपने तीन दशक के बाद क्रिकेट में वापसी करने का फैसला लेता है और अपने बेटे की इच्छा को पूरा करने के लिए उसको जर्सी गिफ्ट करता है। फिल्म ‘जर्सी’ फिल्म इसी नाम की तमिल स्पोर्टस ड्रामा फिल्म का रीमेक है।शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version