06 जनवरी को एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद दिखायेंगे हरी झंडी

फर्रुखाबाद

06 जनवरी को एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद दिखायेंगे हरी झंडी

By Tejas Khabar

January 05, 2024

फर्रुखाबाद । रेल प्रशासन ने, पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जतनगर मंडल के फर्रुखाबाद -कासगंज रेलखंड में, जयपुर -गोमतीनगर (लखनऊ) के मध्य सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 19715/19716 एक्सप्रेस का कायमगंज स्टेशन पर नया ठहराव प्रयोगिक तौर पर अग्रिम आदेशों तक के लिए किया है। यह जानकारी गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे मंडल इंज्जतनगर के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जत नगर मंडल में फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज स्टेशन होकर ,सप्ताह में तीन दिन, सोमवार ,बुधवार, शनिवार को गुजरनेवाली 19715/ 19716 का नया ठहराव कायमगंज स्टेशनपर आगामी 06 जनवरी 2024 से रेल यात्रियों के लाभार्थ किया गया। इस ट्रेन को 06 जनवरी को भाजपा सांसद एवं रेलवे संसदीय स्थाई सलाहकार समिति सदस्य मुकेश राजपूत हरी झंडी दिखाकर कायमगंज स्टेशन से रवाना करेंगे।

यह भी देखें : आप नेता संजय सिह पर मानहानि मामले पर लगा एक लाख का जुर्माना

रेल सूत्रों के अनुसार आगामी 6 जनवरी 2024 को गोमती नगर(लखनऊ) से सायं काल 4:55 बजे जयपुर के लिए रवाना होने वाली 19716 एक्सप्रेस ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद- कासगंज रेलखंड के मध्य नए, ठहराव कायमगंज रेलवे स्टेशन पर रात्रि 22़ 34 बजे पहुंचेगी। यहां फर्रुखाबाद भाजपा सांसद श्री राजपूत इस ट्रेन को 22़ 36 बजे हरी झंडी दिखाकर अगले स्टेशन के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी एवं उनके अधीनस्थअधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

यह भी देखें : श्री राम ज्योति पदयात्रा का औरैया में हुआ स्वागत

इसी क्रम मे जयपुर जंक्शन से गोमती नगर जाने वाली 19715 एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार बुधवार शनिवार को,नए ठहराव में कायमगंज रेलवे स्टेशन पर तड़के 4़ 58 बजे आएगी और 5़ 00 बजे यहां से अगली स्टेशन के लिए रवाना हो जाएगी।इधर जयपुर- गोमती नगर के मध्य चलने वाली 19715/19716 एक्सप्रेस ट्रेन का फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज स्टेशन पर नया ठहराव रेल यात्रियों के लाभार्थ किए जाने की प्रशंसा ,पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जतनगर मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य विपिन बिहारी सक्सेना ने की।