- सीएमओ व एसडीएम भी रहे साथ, जल्द शुरू होगा ब्लड बैंक
इटावा: क्षेत्रीय सांसद व एससी एसटी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने गुरुवार को भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि जनपद मुख्यालय के बाद भरथना चिकित्सालय लगभग सभी सुविधाओं से सुसज्जित है,जल्द ही उक्त चिकित्सालय में संचालित कोविड- 19 अंतर्गत एल वन अस्पताल को कई नये बैड व कुछ और चिकित्सकों की नियुक्ति कराते हुए ब्लड बैंक को भी जल्द संचालित करा दिया जाएगा।
सांसद श्री कठेरिया ने सबसे पहले चिकित्सालय की साफ सफाई के साथ इमरजेंसी,ओपीडी,दवाई वितरण,टीकाकरण स्टोर,एक्सरे रूम सहित मरीजों के वार्डो का अवलोकन कर सीएमओ डॉक्टर एनएस तोमर व अधीक्षक डॉक्टर अमित दीक्षित से जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुरानी बिल्डिंग में ब्लड बैंक को जल्द चालू करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय परिसर की नई बिल्डिंग में बनाया गया कोविड उन्नीस एल वन अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कुछ बेड़ों को बढ़ाने के भी निर्देश दिये।
यह भी देखें…इटावा में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव आए सामने
निरीक्षण के दौरान भरथना के उपजिलाधिकारी आईएएस इन्द्रजीत सिंह,तहसीलदार गजराज सिंह,अधीक्षक डॉक्टर अमित दीक्षित,नगर पालिका भरथना के सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल, अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक नाथ, बद्री चौधरी,नामित सभासद हरिओम दुबे,भजपा नगर अध्यक्ष अनूप जाटव, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सहित चिकित्सालय का स्टाफ मौजूद रहा।