Home » सांसद साक्षी महाराज के बोल ,कहा अब तक लगभग 40 लाख मुस्लिम मारे जा चुके, सभी को उन्ही के लोगों ने मारा

सांसद साक्षी महाराज के बोल ,कहा अब तक लगभग 40 लाख मुस्लिम मारे जा चुके, सभी को उन्ही के लोगों ने मारा

by
सांसद साक्षी महाराज के  बोल ,कहा अब तक लगभग 40 लाख मुस्लिम मारे  जा चुके
सांसद साक्षी महाराज के बोल ,कहा अब तक लगभग 40 लाख मुस्लिम मारे जा चुके

उन्नाव । जहां एक बार फिर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज मुसलमानों कोलेकर बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं । साक्षी महाराज के बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है । साक्षी महाराज ने कहा कि अब तक लगभग 40 लाख मुसलमानों का कत्ल हुआ है । व कोई मुसलमान हो तो कान खोलकर सुन ले , 40 के 40 लाख मुसलमान किसी आरएसएस वाले ने या बजरंगदल वाले ने नही मारे, बल्कि कलमा पढ़-पढ़ कर मौलवियों ने मरवाए हैं ।

यह भी देखें : गायों की दुर्दशा का वीडियो हुआ वायरल डीएम ने गौशला का किया निरीक्षण गायों की मौत पर सी ऍमओ वेटनरी को दी सख्त हिदायत

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज 31 अगस्त देर शाम बीजेपी सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा सरोसी ब्लॉक में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे । कार्यक्रम में सफीपुर विधायक बंबालाल के अलावा बीजेपी के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे । सांसद साक्षी महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए एक वर्ग विशेष को लेकर टिप्पड़ी की । जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । साक्षी महाराज ने मंच से बयान देते हुए कहा है कि अब तक लगभग 40 लाख मुसलमानों का कत्ल हुआ है।

यह भी देखें :सिरफिरे ने पेड़ पर चढ़ कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा

कोई मुसलमान हो तो कान खोलकर सुने , 40 के 40 लाख मुसलमान किसी आरएसएस वाले ने बजरंगदल वाले ने नही मारे बल्कि कलमा पढ़-पढ़ कर मौलवियों ने मरवाए हैं । साक्षी ने कहा कि ताजिए में कहते हैं ” हाय हुसैन हम न हुए ” । हुसैन का कत्ल कर्बला की धरती पर कुरान की आयतें पढ़-पढ़ कर किया गया । ये लोग तालिबानी सोंच के लोग हैं, ये धरती के दुश्मन हैं । अफगानिस्तान से भगा दिए गए तो हिंदुस्तान आ गए । हिंदुस्तान अगर उन्हें भगा दे तो समुद्र में डूब मरने के अलावा उनके पास कोई जगह नहीं ।

यह भी देखें :सतीश चन्द्र मिश्रा ऑन माइक

हिन्दुतान स्वतंत्र रहे आनंद में रहे इसके लिए प्रदेश में योगी और केंद्र में मोदी का रहना जरूरी है । 1 मिनट 41 सेकंड के वीडियो में सांसद साक्षी महाराज ने वर्ग विशेष के कट्टरपंथी लोगों के खिलाफ जमकर हमला बोला है अपने बयान में साक्षी ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए मोदी का रहना बहुत जरूरी है । साक्षी के बयान से एक बार फिर राजनीतिक सियासत बढ़ गई है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News