- ई ए सी बस सेवा का शुभारंभ
उन्नाव। उन्नाव से खबर है, यहां सांसद साक्षी महाराज ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सौगात दी है । सांसद साक्षी महाराज ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 218 मार्गों के अंतर्गत 998 किलोमीटर सड़कों के लोकार्पण, शिलान्यास का कार्यक्रम में शिरकत की । सांसद साक्षी महाराज ने विकास कार्यों का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के साथ किया । इस दौरान विधि-विधान के साथ पूजा की गई । वहीं कार्यक्रम में विधायक पंकज गुप्ता और जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह मौजूद रहीं । सांसद साक्षी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए बताया की प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंर्तगत 218 मार्गों और 998 किलोमीटर सड़कों के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम था ।
यह भी देखें : सांसद के साथ जिलाधिकारी ने देखी सड़क पर जलभराव की स्थित
सांसद ने इस दौरान उन्नाव से कानपुर इलेक्ट्रिक बस सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 218 मार्ग 998 किलोमीटर सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया है । एक सवाल के जवाब में कहा कि कश्मीरी पंडित बीमारी बहुत पुरानी है । सरकार गुणात्मक तरीके से सुधार ला रही है लेकिन जो भी आतंकी है उनको छोड़ा नहीं जाएगा । आगे कहा कि ऐसे अनर्गल बातों का उत्तर देना मैं उचित नहीं समझता भारतीय संस्कृति में यत्र नारी पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता हमारे यहा स्त्री की पूजा होती है उनके यहा स्त्री को पैर की जूती समझा जाता है जरूरत हों उतार लो जरूरत हों छोड़ दो यहा सात सात जन्म के संबंद्द होते है इसलिये भारतीय संस्कृति पर उंगली ना उठाए वहीं अच्छा है।
यह भी देखें : उन्नाव में 100 साल से ज्यादा पुरानी बिल्डिंग का छज्जा गिरने से तीन गंभीर घायल
सासंद साक्षी महाराज ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई कड़ा कानून बनना चाहिये चाहे हम दो हमारे दो उनके दो सबके दो या इससे भी कोई कड़ा कानून सरकार बना सकती है। सुप्रीम कोर्ट भी इशारा कर चुका है की सुरसा की तरह जनसंख्या बढ़ती चली जा रही है । जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिये । अधिकांश लोकसभा के एमपी प्रधानमंत्री से आग्रह कर चुके है जितनी जल्दी हों कानून बनना चाहिये और मेरा भी अनुमति है की जमीन छोटी होती जा रही और जनसंख्या बढ़ती जा रही है जितनी जल्दी हों कानून बनना चाहिये । दिन और रात अंधकार और प्रकाश द्वंद है और द्वंदों के आधार पर सृष्टि हुवी है । अच्छी बात है समझदार मौलानाओं ने जिसमें देवबंद भी शामिल है । योगी जी के इस कदम की दिल से सरहाना की है शिक्षा के स्तर को ठीक करने को योगी की सरकार जो कदम उठा रही है । समझदार लोग उसका समर्थन कर रहे है ।