औरैया। सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करने के उपरांत शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी लाभपरक योजना की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि योजना चरणबद्धता के साथ संचालित करें जिससे सही व पात्रों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कोई भी लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए इसके लिए संबंधित ग्राम में तैनात सचिव से शपथ पत्र लिया जाए कि योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को दिए जाने के लिए कार्रवाई करा दी गई हैं। कोई भी अपात्र का चयन न किया जाए और यदि किसी के द्वारा किसी अपात्र का चयन कर लाभान्वित कराया जाता है तो जांच कर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
यह भी देखें : दीपावली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त बसें चलाएगा परिवहन निगम
उन्होंने कहा कि योजना के संचालन हेतु विकासखंड स्तर पर भी बैठक आयोजित की जाए जिससे पात्रों/अपात्रों के चयन पर भी जानकारी प्राप्त हो सके। सांसद ने योजनाओं के शिलान्यास/उद्घघाटन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने तथा उनके द्वारा कार्यक्रम कराने के लिए आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि विकास खण्डों में योजना में आने वाले अवरोध के लिए मुख्य विकास अधिकारी तीन दिन में खंड विकास अधिकारी व ब्लाक प्रमुख के साथ बैठक कर समाधान सुनिश्चित करें। इसके लिए पत्राचार आदि भी कराये। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं को और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए जिससे वह समूह के माध्यम से अपनी आय बढ़ाकर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए मिट्टी के बर्तन बनाने, बकरी पालन आदि के लिए भी महिला समूह को चयनित किया जाए।
यह भी देखें : बदायूं में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले मां बेटी के शव
बैठक में जल निगम द्वारा हर घर नल से जल योजना की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कार्यदाई संस्था द्वारा पाइपलाइन डाले जाने के बाद सड़क सही नहीं कराई जाती है जिससे सड़क टूट जाती है और आमजन को आवागमन में परेशानी होती है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति बनाकर जांच कराई जाए और सही न कराने पर संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराये तथा उनके भुगतान आदि को भी रोका जाए। उन्होंने विद्युत विभाग की दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा में कराए गए कार्यों की ग्रामवार सूची प्राप्त करके जांच कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने दिबियापुर, बिधूना, बाबरपुर में बनने वाली पानी की टंकी के लिए शीघ्र स्थान चयनित करने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह को निर्देश दिए जिससे कार्य शीघ्रता से प्रारंभ हो सके। जिससे पूर्ण होने के उपरांत उनका लाभ आमजन को मिलना प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि विकासखंड कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्राप्त प्रस्तावों की पंजिका रखी जाए जिससे कार्य सूचीबद्धता के अनुरूप पूर्ण हो सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा कराए गए उद्घाटन आदि के कार्यों से अवगत न कराए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की कार्यों के शिलान्यास/उद्घाटन की सूचना अवश्य दी जाए।
यह भी देखें : राम की पैड़ी पर दीपोत्सव की तैयारियां पूरी
उन्होंने निर्देश दिए कि पात्रों की सूची गांव स्थित पंचायत भवनों में चस्पा की जाए जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीण कौशल योजना, पेंशन, छात्रवृत्ति, गड्ढा मुक्त, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, खाद/बीज उपलब्धता, स्वच्छ भारत मिशन , उघान विभाग, कायाकल्प योजना, सांसद आदर्श योजना आदि की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। श्री कठेरिया ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि 102, 108 एंबुलेंस संचालन निर्धारित समय में सुनिश्चित किया जाए। सभी सीएचसी/पीएचसी प्रभारी तैनाती स्थल पर निवास करना सुनिश्चित करें जिससे 24 घंटे जरूरतमंदों को लाभ मिल सके। केन्द्रों पर यह भी अंकित कराया जाए की दवा केंद्र पर उपलब्ध हैं। बाहर से दवा न खरीदी जाए। स्वास्थ्य सेवाएं चौक चौबंद रखी जाए जिससे हर जरूरतमंद को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने समस्त जन प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वह अपने प्रस्ताव उपलब्ध करा दें ताकि योजना के अंतर्गत उनको जोड़ते हुए कार्य कराया जा सके।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुरूप विकास परक जनकल्याणकारी योजनाओं को सरकार की मंशानुरूप संचालित कराते हुए अधिकाधिक पात्रों को लाभान्वित कराया जाएगा साथ ही माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सुक्षावों/प्रस्तावों पर हर संभव अमल करके कार्य कराया जाएगा जिससे कोई जरूरतमंद वंचित न रहने पाए। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 10 छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, बिधूना विधायक रेखा वर्मा, पुलिस अधीक्षक चारु निगम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सांसद कन्नौज प्रतिनिधि अवनीश, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडे, एमएलसी प्रतिनिधि सत्येंद्र द्विवेदी, विधायक दिबियापुर प्रतिनिधि राकेश यादव, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।