Tejas khabar

सांसद ने स्टेडियम, मॉडल पार्क जनता को सौंपे

स्टेडियम का लोकार्पण करते सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया व विधायक सावित्री कठेरिया
स्टेडियम का लोकार्पण करते सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया व विधायक सावित्री कठेरिया

इटावा: जिले के भरथना क्षेत्र के गांव मोढ़ी व ग्राम पंचायत पालीकला के मजरा भैसाई मार्ग स्थित जर्जर पड़े स्टेडियम का जीणोद्धार और ग्राम पंचायत असफपुरा के मजरा ग्राम पीपरीपुरा में नव निर्मित ग्रामीण मॉडल पार्क का बुधवार को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष व इटावा के सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे तथा मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर की मौजूदगी में उद्घाटन किया ।

यह भी देखें… लॉकडाउन में फंस गई वन विभाग के दिहाड़ी मजदूरों की पगार

सांसद ने ग्राम मोढ़ी में बनाये गये स्टेडियम के ग्राउंड का अवलोकन करते हुए व खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र को निर्देशित कर कहा कि स्टेडियम में लगाई गई घास ठीक नही है इसे तुरंत हटवाया जाये और ग्राउंड में नई मिट्टी डलवाकर दूसरी अच्छी घास लगनी चाहिये, ग्राउंड में दूव घास नही होनी चाहिये।

यह भी देखें… जमीनी विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या, सिपाही पर आरोप

सांसद में इनडोर व आउटडोर व्यायाम मशीनों पर पहुंचकर उन्हें आजमाया और लोगों से शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम करते हुए इनका लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर सांसद श्री कठेरिया ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश देते हुए समय रहते समस्या का निवारण करने को कहा।

यह भी देखें… परिवारीजनों के डांट से क्षुब्ध युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

इन लोकार्पण कार्यक्रमों के दौरान प्रमुख रूप से सासंद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल,जिला उपाध्यक्ष दीपक नाथ, बद्री चौधरी,प्रशांत राव चौवे,सभासद हरिओम दुबे,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ईशू तिवारी,भाजपा भरथना मंडल प् अध्यक्ष अनूप जाटव व राजेश तिवारी,महामंत्री मनीष जादौन सहित खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, एडीओ पंचायत अनिल वाजपेई आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version