Home » सांसद ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

सांसद ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

by
सांसद ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

औरैया | सांसद ने बरबटपुर व बबाइन गांव में करीब 250 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस दौरान वहां मौजूद बीहड़ पट्टी के ग्रामीणों ने बताया कि कोटा डीलर राशन में घटतौली करते हैं। हमेशा एक या ढ़ेड किलो राशन कम दिया जाता है। इसपर सासंद ने उप जिलाधिकारी अजीतमल राकेश कुमार को निर्देश दिए कि जिन गांवों में रााशन घटतौली की शिकायत हैं। वहां जांच करवाकर कार्रवाई करें। सांसद ने ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर भी जानकारी की।

यह भी देखें : अटल जयंती पर होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार वर्मा को निर्देश दिए कि एक भी पात्र योजना से लाभ से चूकना नहीं चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर डा. रामशंकर कठेरिया ने कहा कि 50 सालों से बीहड़ की जनता पचनद के आस में थी। सिर्फ 1967 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्रिरा गांधी ने क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद पचनद परियोजना के बारे में बोला था। काम सिर्फ भाजपा शासन में हुआ है। 17 जनवरी को उनकी मौजूदगी में बीहड़ पट्टी के गांव सड़रापुर के आसपास परियोजना के कार्यालय को स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित की जाएगी। चौपाल में ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडेय, सीओ अजीतमल भरत पासवान, सीएचसी अधीक्षक डा. सुनील शर्मा, थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News