Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया दिबियापुर में अग्निकांड पीड़ित परिवारों से मिलकर सांसद ने दिलाया भरोसा

दिबियापुर में अग्निकांड पीड़ित परिवारों से मिलकर सांसद ने दिलाया भरोसा

by
दिबियापुर में अग्निकांड पीड़ित परिवारों से मिलकर सांसद ने दिलाया भरोसा

दिबियापुर में अग्निकांड पीड़ित परिवारों से मिलकर सांसद ने दिलाया भरोसा

  • सांसद,डीएम-एसपी, व्यापारी नेता पीड़ित परिवारों से मिले
  • जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दिलाने के लिए लिखा पत्र

औरैया। दो दिन पूर्व दिबियापुर में फफूंद रोड पर स्थित एक रेडीमेड व साड़ी शोरूम में हुए अग्निकांड से पीड़ित परिवारों के घर शुक्रवार को सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया डीएम-एसपी के साथ पहुंचे। सांसद व अधिकारियों ने दुखी परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। आगजनी का शिकार शोरूम पर सांसद रुके और स्थानीय लोगों एवं शोरूम मालिक से वार्ता कर पूरा घटना क्रम जाना। शोरूम मालिक को सरकार से मदद करवाने का आशाश्वन दिया।

यह भी देखें : सीआईएसएफ भर्ती दौड़ एक अभ्यर्थी की हुई मौत

मुख्यमंत्री कोष से मदद दिलाने के लिए डीएम ने लिखा पत्र

इस दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अग्निकांड में मृतक प्रणव शुक्ला के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री के विशेष सचिव को पत्र भेजकर संस्तुति की है। पीड़ित द्वारा नुकसान के मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि वह वार्ता कर जो संभव मदद होगी वह करवाएंगे। उधर अग्निकांड में दूसरे मृतक कर्मचारी कल्लू दुबे के परिवार को शासन स्तर से पांच लाख रुपए की सहायता राशि दिलाने की भी संस्तुति की है। सांसद अधिकारियों के साथ गुलरिहा गांव पहुंचे और मृतक कल्लू दुबे की पत्नी को संस्तुति पत्र की प्रतिलिपि सौंपी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चारु निगम, क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ,एसडीएम मनोज कुमार सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र ,कुलदीप दुबे,राजेश पांडेय,कौशल राजपूत, दिलीप मिश्र आदि भी रहे।

दिबियापुर में अग्नि कांड को लेकर स्थानीय लोगों से मौके पर जानकारी लेते सांसद साथ में डीएम एसपी

दिबियापुर में अग्नि कांड को लेकर स्थानीय लोगों से मौके पर जानकारी लेते सांसद साथ में डीएम एसपी

उधर उप्र उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू के नेतृत्व में जिले व नगर के पदाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शोरूम स्वामी अमित व सुमित शुक्ला सहित अन्य परिजनों से मिलकर दुखी परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि उप्र उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) आपके साथ है,और पूरी मदद करेगा। अग्नि कांड में जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए जिले के उच्चाधिकारियों से मिलकर पीड़ित व्यापारी व उनके कर्मचारी को शासन व जिला प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की जाएगी। दुखी परिवार से मिलने के बाद जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू ने बताया कि शोरूम में हुई घटना अत्यंत दुखद है। राजस्व अधिकारियों ने आगजनी में हुए नुकसान की जांच कर ली है,रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के पास पहुंच गई होगी तो प्रशाशन से मिलकर पीड़ित व्यापारी व कर्मचारी को उचित मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।

यह भी देखें : एनटीपीसी से चोरी 35 सोलर प्लेटों के साथ तीन गिरफ्तार

राजस्व टीम ने 85 लाख का नुकसान आंका

मालूम हो कि दो दिन पूर्व फफूंद रोड पर स्थित रेडीमेड शोरूम में आगजनी की घटना से कर्मचारी कल्लू दुबे व शोरूम मालिक के भतीजे 15 वर्षीय प्रणव उर्फ जानू की दम घुटने से मौत हो गई थी।राजस्व निरीक्षक अंचित मिश्रा के अनुसार शोरूम में 60 लाख व बिल्डिंग में 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दुखी परिवार से मिलने वालों में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेयी,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश सोनी राजा भैया,युवा जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल,औरैया नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई,वीरेंद्र पाठक,समरान नसीब,दिबियापुर नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज, महामंत्री धीरज शुक्ला,युवा नगर अध्यक्ष सौरभ दुबे,चंद्रशेखर पोरवाल कल्लू,संजीव गुप्ता,राहुल गुप्ता आदि शामिल रहे।

यह भी देखें : बिजली विभाग ने नगर में चलाया मार्निंग मास अभियान

You may also like

2 comments

דירה דיסקרטית August 26, 2022 - 6:54 PM

I would like to thank you for the efforts you have put in penning this website. I really hope to check out the same high-grade content from you later on as well. In truth, your creative writing abilities has motivated me to get my very own site now 😉

Reply

Leave a Comment