- पाता ,सम्हों, भरथना ,इकदिल इटावा स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
- सांसद ने कहा जल्द ही आगरा इटावा मेमो फफूंद तक चलेगी
दिबियापुर । फफूंद से इटावा औरआगरा से इटावा ट्रेन को फफूंद तक चलाये जाने की चली आ रही मांग आखिर कुछ हद तक पूरी होती दिख रही है जब रविवार को उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन से स्पेशल मेमो ट्रेन को इटावा के सांसद व उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्र ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर फफूंद इटावास्पेसल मेमो ट्रेन को गंतब्य की ओर रवाना किया ।अब यह ट्रेन 18 अप्रैल 2022 से सुचारू रूप से अपने नियत समय पर संचालित होगी। जबकि दूसरी ट्रेन को जल्द ही चलाए जाने की संभावना है ।
यह भी देखें : अजीतमल टोल प्लाजा पर 4 गाड़ियां आपस में टकराई
इस अवसर पर सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि वह जब इटावा लोकसभा से सांसद चुने गए तभी से क्षेत्रीय लोगों की मांग थी कि कानपुर से चलकर फफूंद में रुकने वाली ट्रेन इटावा तक चलाई जाए साथ ही आगरा से इटावा को आने वाली मेमो पैसेंजर को फफूंद तक चलाया जाए। जनता की इस मांग को लेकर उन्होंने भारत सरकार के रेल मंत्री रेल बोर्ड के चेयरमैन से मिलकर दोनों ट्रेनों को चलाए जाने की मांग की थी और यह दोनों ट्रेन चलाए जाने के लिए स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई थी लेकिन करोना काल के चलते यह संभव नहीं हो सका इसलिए अब यह ट्रेन आज से शुरू हो गई है |
और आने वाले कुछ ही दिनों में आगरा से चलकर इटावा में रुकने वाली ट्रेन का विस्तार फफूंद तक किया जाएगा। यह शुभ सूचना जल्दी मिल जाएगी वही इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक मोहित चन्द्र मंडल रेल प्रबंधक प्रयाग राज ने बताया स्पेशल मेमो ट्रेन 04079 इटावा स्पेशल ट्रेन रात 9:05 पर फफूंद से चलकर रात 10:30 पर इटावा पहुंचेगी जबकि 04188 डाउन इटावा स्पेशल ट्रेन सुबह 5:00 बजे इटावा से चलकर 5: 55 मिनट पर फफूंद स्टेशन पहुंचेगी।
यह भी देखें : यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर चला 132 वें चरण का सफाई अभियान
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल गिरीश तिवारी राजेश पांडे अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे भाजपा नेत्री चंद्रकांति मिश्रा कंचन श्रीवास्तव गोपी चरण वर्मा राजेश अग्निहोत्री मोहन कृष्ण त्रिवेदी अरुण त्रिपाठी अंशुल दुबे अंकुर तिवारी पुष्पेंद्र कठेरिया श्यामू चक सर्वेश सिंह भदोरिया आशीष दुबे हर्षित पांडे सरिता चौहान शायद भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे वही स्टेशन अधीक्षक वेद प्रकाश आरपीएफ वरेलवे पुलिस मौजूद थी।