Tejas khabar

‘ब्रह्मास्त्र’ से मौनी रॉय का फर्स्ट लुक रिलीज

'ब्रह्मास्त्र' से मौनी रॉय का फर्स्ट लुक रिलीज

‘ब्रह्मास्त्र’ से मौनी रॉय का फर्स्ट लुक रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ से मौनी रॉय का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर ने फिल्म से मौनी रॉय का फर्स्ट लुक जारी किया।करण जौहर ने मौनी रॉय का मोशन पोस्टर शेयर किया है। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को साझा करते हुए ने लिखा, ‘कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है।

यह भी देखें : फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी काजोल

ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है | मिलिए डार्क फोर्सेस की लीडर से हमारी मिस्टीरियस क्वीन ऑफ डार्कनेस जुनून!’ गौरततलब है कि स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

Exit mobile version