मतदान के लिए घर-घर जाकर किया प्रेरित

औरैया

मतदान के लिए घर-घर जाकर किया प्रेरित

By

February 14, 2022

मतदान के लिए घर-घर जाकर किया प्रेरित

रैली निकाल लोगों को जागरूक करती बुलावा टोली

ककोर /औरैया। मतदान शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं परिषदीय स्कूल की बुलावा टोली घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही है क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककोर गांव में रविवार को प्राथमिक विद्यालय की अध्यापक अनीता देवी शर्मा ने मतदान के दिन ग्रामीणों को अभिवादन के साथ मतदान के लिए जागरूक करने के बारे में बताया |

यह भी देखें : औरैया में चुनाव प्रशिक्षण से गैरहाजिर दो दर्जन कर्मियों को एफआइआर की चेतावनी

बाल अचीवर फार्म भरवाए साथ ही तेज उत्साही मेधावी बच्चों को बुलावा टोली में चयन करके उन्हें आई कार्ड कैंप स्टीकर आदि दिए गए इसके बाद गांव में मतदाता जागरूक रैली निकाली गई जिसे ग्राम प्रधान श्रीमती श्रीदेवी पाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में शामिल शिक्षक व बच्चों ने गांव में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई गई इस मौके पर हर्ष अमन राजा देवराज यशराज मुस्कान तरुण पल्ली लालो व गांव की महिलाएं भी मौजूद रही