तेजस ख़बर

नवजात कोरोना पॉजिटिव निकला तो मिली मां की गोद

Mother's lap found when newborn corona turned positive

Mother's lap found when newborn corona turned positive

17 दिन का बच्चा अन्य परिजनों के साथ क्वॉरेंटाइन में था, बिलख पड़ी दादी

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

कानपुर: कानपुर में एक 17 दिन का बच्चा रविवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला। इसके बाद अब तक अन्य परिजनों के साथ क्वॉरेंटाइन में रखे गए इस बच्चे को उसकी मां की गोद नशीब हो सकी। मासूम पोता के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उसकी दादी फूट-फूट कर रोने लगी, हालांकि उन्हें इस बात का सुकून था कि मासूम को कम से कम कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती मां की गोद तो नसीब हो गई।
रविवार को 24 घंटे के अंदर कानपुर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इनमें 17 दिन का यह बच्चा भी शामिल है। कानपुर के हॉटस्पॉट कर्नलगंज की रहने वाली एक महिला ने 17 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया था ,डिलीवरी के दौरान महिला की कोरोना जांच कराई गई थी। बच्चे को जन्म देने के 2 दिन बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद बच्चे को अन्य परिजनों के साथ क्वॉरेंटाइन में रख दिया गया था, जबकि महिला को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जब बच्चे की दादी को यह पता चला कि उनका नन्हा पोता संक्रमित है तो वह खुद को संभाल नहीं सकीं और फूट-फूट कर रोने लगी। हालांकि उन्हें इस बात का सुकून था कि इस संक्रमण से नवजात को उसकी मां की गोद जरूर मिल गई ।जन्म देने के बाद महिला ने बच्चे को देखा तक नहीं था।
रविवार को कोरोना का दूसरा मामला बिरहाना रोड पर पीली कोठी के पास का सामने आया।

यह भी देखें…नए रंग रूप में लॉक डाउन 4.0 लागू, रात का कर्फ्यू जारी रहेगा छूट राज्य तय करेंगे

मुंबई से लौटा युवक निकला संक्रमित

कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के चंद्रहासपुर गांव में मुंबई से लौटे एक युवक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि युवक मुंबई के सैलून में काम करता था ।गांव आने के बाद उसने गांव में 20 से 30 लोगों के बाल काटे। युवक को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री वाले लोगों को तलाश कर जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं।

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

20 और मरीजों ने कोरोना को दी मात

बता दें कि कानपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 316 मामले सामने आए जिनमें से 243 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में कानपुर में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव मामले 65 हैं, जिनका कोविड-19 अस्पतालों में उपचार चल रहा है।रविवार को कानपुर में कोरोना को मात देने वाले 20 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली…

यह भी देखें…औरैया हादसे में एक दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड

Exit mobile version