Home » औरैया में लड़ाई झंझट से बचने को छुप कर बैठे मां, बेटी की सर्प दंश से मौत, सदमे में परिवार

औरैया में लड़ाई झंझट से बचने को छुप कर बैठे मां, बेटी की सर्प दंश से मौत, सदमे में परिवार

by

औरैया: जिले में थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत हरवंसपुर में लड़ाई झगड़े से खुद को बचाने के लिए कच्चे मकान में छुप कर बैठे मां बेटी की सर्प के काटने से मौत हो गयी हरवंसपुर निवासी शैलेन्द्र सिंह राजावत जालंधर में एक लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत हैं उनका परिवार अपने पैतृक गांव में ही रहता है ।गत रात्रि में गांव में कुछ लोगो से कहासुनी होने के वाद दीपिका सिंह उर्फ दीपा पत्नी शैलेन्द्र सिंह उम्र 27 वर्ष व उनकी 2 वर्षीय पुत्री श्रद्धा लड़ाई झगड़े के डर से मकान के कच्चे हिस्से में चुप गए वहां पहले से बैठे कोबरा सर्प ने दोनों को डस लिया।

यह भी देखें…प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1986 नए मामले मिले, अबतक 1108 लोगों की हो चुकी है मौत

काफी देर बाद जब परिजनों ने माँ बेटी की तलाश की तो दोनों मूर्छित अवस्था मे पड़े मिले स्वजनों ने दोनों को तत्काल दिवियापुर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मना कर दिया स्वजन रात्रि में सैफई ले जा रहे थे तभी रास्ते मे दोनों की मौत हो गयी स्वजन शवो को लेकर वापस अपने गाँव लौट आए जहाँ परिजनों ने श्रद्धा का अन्तिम संस्कार कर दिया है पति के न आ पाने से महिला का अन्तिम संस्कार नही किया जा सका
वही मृतका के भतीजे शिवम ने बताया कि गाँव मे बन रही सड़क को लेकर विवाद था जिस पर पहले से दीवानी कायम है.

यह भी देखें…कोरोना पर सरकार की पैनी नजर, घर-घर हो रही मेडिकल स्क्रीनिंग

लेकिन फिर भी सड़क का निर्माण गलत तरीके से कराया जा रहा था जिसके विरोध में कहासुनी हुई थी मारपीट के डर से मेरी चाची व बहन घर मे छुप गए जिससे सर्प के काटने से उनकी मौत हो गयी चौकी इंचार्ज सहार प्रदीप अवस्थी ने बताया कि सड़क विवाद को लेकर प्राथर्ना पत्र मिला था निर्माण कार्य बन्द कर दिया गया है.

यह भी देखें…हाई स्कूल, इंटर परीक्षा में हिंदी में आठ लाख छात्रों के फेल होने पर इस साहित्यकार ने जताई चिंता

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News