फफूंद । मां आर. के. देवी महाविद्यालय टीकमपुर में बी. एड. प्रवेश परीक्षा के आवेदन गत 18 अप्रैल से प्रारंभ हो चुके हैं। बी. एड. में प्रवेश लेने इच्छा रखने वाले समस्त अभ्यर्थियों की तकनीकी सहायता हेतु महाविद्यालय में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी निशुल्क हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जहां पर इच्छुक अभ्यर्थी संपर्क कर प्रवेश परीक्षा हेतु निशुल्क आवेदन कर सकता है तथा अपना यूज़र आईडी पासवर्ड सुरक्षित रख सकता है।
यह भी देखें : ममरेजपुर खरीद केंद्र पर पूरा जोर लगाने के बाद 47 कुंतल हो सकी गेंहूँ की खरीद
महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ जय गोपाल पाण्डेय ने बताया है कि वर्षो में काउंसलिंग के दौरान यह देखने में आया है कि आवेदित अभ्यर्थी के पास यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध न होने के कारण मनचाही चॉइस फिलिंग करने से वंचित रह जाता है फलस्वरूप अभ्यर्थी को मनचाहा कॉलेज आवंटित नहीं होता है फिर वह अपने मनचाहे कालेज में सीधे प्रवेश प्रक्रिया का इंतजार करते हुए संबंधित संस्थान से संपर्क करता है ।
यह भी देखें : जनता की शिकायतों का किया जाए समयबद्ध निस्तारण – डीएम
यदि संबंधित संस्थान की सीट रिक्त होती है तो उसकी इच्छा पूर्ण हो पाती है अन्यथा की स्थिति में वह अगले वर्ष का इंतजार करता है अथवा अनचाहे संस्थान में प्रवेश को विवश होता है । इसलिए प्रत्येक अभ्यर्थी को अपना त्रुटि रहित आवेदन स्वयं करना चाहिए अथवा अपने सामने ही कराना चाहिए जिससे कि उसकी यूजर आई डी और पासवर्ड उसके पास सुरक्षित रह सके।
यह भी देखें : दरोगा का शव घर आते ही मचा कोहराम
बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित है । साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे सभी छात्र-छात्राएं भी बी. एड. की प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र माने जाते हैं इसलिए स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे बी. एड. करने के इच्छुक सभी छात्र छात्राएं स्वयं को पात्र मानते हुए आवेदन कर सकते हैं ।