इटावा । उत्तर प्रदेश मे इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में बेटे की करतूतो की सजा मॉ को दी गई जब एक दबंग परिवार ने उसकी हत्या कर खंडहर मकान मे फेंक दिया।
कुअरां गांव निवासी राकेश कुमार की पत्नी गुड्डी देवी (48) की हत्या का आरोप उस परिवार पर लगा है जिस परिवार की बेटी को महिला का बेटा लेकर तीन महीने पहले लेकर गया था ।
यह भी देखें : तीन दिन से लापता महिला का शव खंडहर में मिला
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को तीन दिन पहले लापता महिला का शव एक खंडहर से बरामद किया गया है। महिला के लापता होने की सूचना नही दी गई लेकिन आज जब महिला का शव मिला है तो इस बात की पुष्टि हुई कि महिला तीन पहले से लापता थी ।
उन्होने कहा कि वारदात के पीछे तीन महीने घटी एक घटना को मुख्य कारण माना जा रहा है । तीन महीने पहले महिला का बेटा गांव की एक लडकी को लेकर चला गया था लेकिन पंचायत के बाद लडकी की वापसी कर दी गई । महिला के पति का खुला आरोप है कि लडकी के परिजनो ने अपनी बेटी को भगा ले जाने का बदला उनकी पत्नी की हत्या करके इस तरह से लिया है ।
यह भी देखें : यशभारती सम्मान से सम्मानित सैफई के प्रधान स्व० दर्शन सिंह की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन कल
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला की निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है और उसके शव को गर्म पानी डाल कर के जलाया गया है।