दिबियापुर।संघ कार्यालय दिबियापुर में शाखा “गौरवशाली” पर भारतमाता पूजन कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर एक गोष्ठी भी रखी गई।कार्यक्रम का संचालन नगर सहकार्यवाह रवि ने किया ।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ के कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि है।हम सबका दायित्व है कि ऐसे कार्य करें कि भारत माता का वैभव बढ़े।
यह भी देखें : रिश्ते में जीजा-साली लगने वाले प्रेमी युगल ने दी ट्रेन के सामने कूदकर जान,लड़के की 16 फरवरी को होनी थी शादी
इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया और कहा कि हजारों राष्ट्र भक्तों ने इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।तब हमको आजादी मिली है।यह बात हम सबको सदैव याद रखनी चाहिए। संघ के नगर पदाधिकारियों का परिचय भी कराया गया।इस अवसर पर नगर सम्पर्क प्रमुख मयंक जी ,शाखा के कार्यकर्ता प्रतीक ,आयुष , अमन , निशांत ,रोहित आदि उपस्थित रहे।