Home » बाबा आनंदेश्वर मंदिर प्रांगढ़ में हुई मां गंगा की महाआरती

बाबा आनंदेश्वर मंदिर प्रांगढ़ में हुई मां गंगा की महाआरती

by
बाबा आनंदेश्वर मंदिर प्रांगढ़ में हुयी मां गंगा की महाआरती

कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में बाबा आनंदेश्वर मंदिर के तले परमट घाट पर काशी के आचार्यो द्वारा मां गंगा की महाआरती ने हजारों भक्तों को भावविभोर कर दिया। गंगा दशहरा के मौके पर बुधवार देर रात पतित पाविनी मां गंगे की महाआरती काशी से आये आचार्यो द्वारा 21 दीपों से की गयी। मंत्रोच्चारण के उपरांत इस भव्य आरती में गंगा तट पर मौजूद हजारों श्रद्धालु इस भव्य आयोजन के गवाह बने।तेज रफ्तार आंधी और बारिश के कारण महाआरती के आयोजन में विघ्न पड़ा मगर आयोजकों ने फुर्ती का परिचय देते हुये कुछ ही घंटों में अव्यवस्थित पांडाल को दुरूस्त कर लिया।

यह भी देखें : श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा डिजिटल कुंभ म्यूजियम

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आये स्कूली बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में हस्सा लिया। परमट घाट को आकर्षक झांकियों से सजाया गया था और बाबा आनंदेश्वर का भव्य श्रृंगार और आरती आकर्षण का केन्द्र बने रहे। घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने महाआरती करने आये आचार्यो और भजन संध्या के कलाकारों को करतल ध्वनि से स्वागत किया और समूचा घाट ‘हर हर महादेव’ और बाबा आनंदेश्वर के जयकारो से गूंज उठा। कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न कराने में संस्थान के अध्यक्ष रमेश चंद्र बाजपेई, महामंत्री दीपू तिवारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के दुबे की भूमिका अग्रणी रही जिन्होने साधु संतों का स्वागत तिलक चंदन लगा कर और अंगवस्त्र प्रदान कर किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News