Home » छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने में मां,बेटी और भाई गिरफ्तार

छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने में मां,बेटी और भाई गिरफ्तार

by
छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने में मां,बेटी और भाई गिरफ्तार

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई इलाके में बीएससी छात्र को आत्महत्या के लिए विवश करने के मामले में मां बेटी समेत तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों की गिरफ्तारी आत्महत्या से पहले बीएससी छात्र की ओर से बनाए गए वीडियो बयान के आधार पर की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। कुमार ने बताया कि 24 जून को सैफई इलाके में नगला बहादुर नहर के किनारे बीएससी छात्र ऋषभ यादव ने एक पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर जान दे दी थी । आत्महत्या से पहले ऋषभ ने इंद्रपाल सिंह उनकी पत्नी बेटी और बेटे के नाम से दो वीडियो रिकॉर्ड किए जिसमे चारो को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया था।

यह भी देखें : नेशनल हाइवे पर ब्रेक लगाने से ट्राला में घुसी डीसीएम, ड्राइवर और हेल्पर घायल

आत्महत्या से पूर्व ऋषभ ने अपने मामा और अपने छोटे भाई से मोबाइल फोन पर इन चारों का नाम लेते हुए आत्महत्या करने की बात कही थी जब तक परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तब तक ऋषभ आत्महत्या कर चुका था। ऐसा बताया जा रहा है कि ऋषभ यादव पर इंद्रपाल उनकी पत्नी अनीता ने अपनी बेटी स्नेहलता से शादी करने का दबाव बनाया था जिसको ऋषभ यादव ने अस्वीकार कर दिया और उसके बाद ऋषभ यादव के साथ न केवल अभद्रता की गई बल्कि उसके साथ मारपीट भी की गई और इसी से खुन्नस खाकर ऋषभ ने आत्महत्या कर ली। पीड़ित परिवार ने ऋषभ की आत्महत्या के बाद सैफई पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया और मोबाइल फोन की जांच के बाद आत्महत्या पूर्व दिए गए बयानों से जुड़े हुए दो वीडियो मोबाइल में पाए गए जिसको सुनने के बाद पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल करते हुए मां अनीता बेटी स्नेहलता और भाई गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है |

यह भी देखें : 1 जुलाई से लागू होने वाले 3 नए आपराधिक कानून के बारे में पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया प्रशिक्षित

जब की इंदपाल की पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है। इंद्रपाल के बारे में ऐसा पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात है और जिस दिन ऋषभ यादव ने आत्महत्या की है उस दिन इंद्रपाल अवकाश पर अपने घर आए हुए थे लेकिन उनकी भूमिका इस पूरे प्रकरण में किस तरह की है, इसकी गहन पड़ताल पुलिस करने में जुटी हुई है और इसीलिए पुलिस ने अभी फिलहाल इंद्रपाल को अपनी गिरफ्त में नहीं लिया है।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 27 जून को ऋषभ यादव के पिता गुड्डू यादव ने सैफई थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा था कि उनका बेटा ऋषभ यादव,जो एसआई की तैयारी कर रहा था और इन्द्रपाल के मकान में किराये पर रह रहा था । ऋषभ ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया गया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है एवं उसकी आत्महत्या के दोषी इन्द्रपाल एवं उसके घर के लोग हैं । इस मामले में धारा 306 में 5 लोगो को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News