Home » रस्सी से बांधकर, डंडे से मारती हुई अपने बेटे को वकील के पास लेकर पहुंची माँ

रस्सी से बांधकर, डंडे से मारती हुई अपने बेटे को वकील के पास लेकर पहुंची माँ

by
रस्सी से बांधकर, डंडे से मारती हुई अपने बेटे को वकील के पास लेकर पहुंची माँ
रस्सी से बांधकर, डंडे से मारती हुई अपने बेटे को वकील के पास लेकर पहुंची माँ

इटावा उत्तर प्रदेश के इटावा में नशे की आदत से परेशान माँ अपने बेटे के हाथों में रस्सी बांधकर और डंडे से मारती हुई कचहरी में वकील के पास लेकर शिकायत करने पहुंची। महिला ने बताया कि उसके बेटे की नशे की आदत के चलते दिमागी हालत खराब हो गयी है जिस वजह से वह आये दिन आत्महत्या करने की कोशिश करता रहता है।

यह भी देखें… रोड़वेज बस की चपेट मेें बाइक के आने से युवती की मौत, युवक घायल

महिला गीता देवी ने बताया कि उनका उनके पति श्रीकांत से विवाद चल रहा है जो कि न्यायालय में विचाराधीन है और अपने बेटे के साथ अलग किराये पर रहती है। उनके बेटे ने 12वीं की परीक्षा के बाद से नशा करना शुरू कर दिया। जिस वजह से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उसका इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा नशा का इतना आदि हो गया है कि नशा न मिलने की स्थिति में घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगता है इसलिए आज वह अपने बेटे को रस्सियों में बांधकर और डंडे से मारती हुई वकील के पास कानूनी सलाह लेने वकील के पास आई है।

यह भी देखें… औरैया में 13 नये कोरोना पाॅजीटिव, संख्या पहुंची 147

वकील वी.सी. दोहरे ने बताया कि भीमनगर की रहने वाली महिला गीता देवी का उनके पति से विवाद चल रहा है, जो कि न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि पति से विवाद होने के कारण वह अपने बेटे को लेकर किराये के मकान में अलग रहती है। महिला के बेटे ने 12वीं के परीक्षा देने के बाद से नशा का सेवन करना शुरू कर दिया जिस वजह से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और नशा न मिलने की स्थिति में वह घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगता है जिससे तंग आकर महिला अपने बेटे को अनोखे तरीके से उनके पास तक कानूनी सलाह लेने के लिए आई है।

यह भी देखें… अधिकारी प्रतिदिन करें आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा : जिलाधिकारी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News