फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मां- बेटे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाहजहांपुर जिले के अल्लाहगंज क्षेत्र के ग्राम सपा भाऊपुर निवासी ओमवीर, अपनी पत्नी प्रतिभा (40) और 11 माह के पुत्र के फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र के गंगा पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने के बाद घर वापस लौट रहे थे कि थाना क्षेत्र के ग्राम जैनापुर के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि मासूम केशव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक और उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया है।