Home » 30 लाख कीमत के दो सौ से अधिक मोबाइल बरामद

30 लाख कीमत के दो सौ से अधिक मोबाइल बरामद

by
30 लाख कीमत के दो सौ से अधिक मोबाइल बरामद

30 लाख कीमत के दो सौ से अधिक मोबाइल बरामद

  • कानपुर देहात पुलिस को मिली सफलता
  • पुलिस अधिकारियों ने कहा नवरात्रि का तोहफा मिला

जनपद कानपुर देहात पुलिस को आज उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लग गई। जब जनपद कानपुर देहात की सर्विलांस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मोबाइल स्वामियों के खोए हुए 30 लाख कीमत के 200 से आगे मोबाइल फोन बरामद कर लिए। जिले की सर्विलांस टीम ने एक साल से खोए हुए मोबाइल को बरामद कर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया। पुलिस की सर्विलेंस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 202 मोबाइल फोन बरामद किए और मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किए।

यह भी देखें: औरैया में सड़क हादसे में घायल भाजपा बूथ अध्यक्ष की मौत

पुलिस अधिकारियों ने इस सफलता को लेकर जिले की सर्विलांस टीम की जमकर तारीफ की। दूसरी ओर इस सफलता को मोबाइल स्वामियों के लिए नवरात्रि का तोहफा बताया।पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि करीब एक साल से खोए हुए मोबाइल पुलिस की सर्विलांस टीम ने बरामद किए हैं। मोबाइल स्वामियों द्वारा दी गई पुलिस की सूचना के आधार पर जिले की सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद करीब 202 मोबाइल बरामद किए और मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किए। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता को नवरात्रि का तोहफा बताया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News