More than two and a half thousand turtles recovered, five smugglers also caught

इटावा

ढाई हजार से अधिक कछुए बरामद, पांच तस्कर भी धरे गए

By

November 28, 2020

यूपी के इटावा में सैफई पुलिस को मिली सफलता, बरामद कछुओं की कीमत करीब एक करोड़

इटावा: यूपी के इटावा में पुलिस के साथ बड़ी सफलता लगी है पुलिस ने यहां तस्करी करके ले जाए जा रे ढाई हजार से अधिक कछुआ बरामद किए हैं। बरामद कछुओं की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जाती है। पुलिस ने 5 तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस, वन विभाग और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था स्कॉन के संयुक्त प्रयास से सैफई थाना क्षेत्र के दुमिला से एक ट्रक में तस्करी कर ले जाए जा रहे 2581 कछुए बरामद। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि 5 तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए हैं और बरामद किए गए कछुओं का बाज़ार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपए है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कर ट्रक चालक फरार हो गया।

डीएफओ राजेश वर्मा ने बताया कि सर्दियों में कछुओं की मांग काफी बढ़ जाती है, इसीलिए इस समय तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इन तस्करों पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग लगातार प्रयास करता रहता है। वन्य जीव विशेषज्ञ राजीव चौहान ने बताया कि तस्कर कछुओं को पकड़ कर बंगाल इत्यादि ले जाते है। उन्होंने बताया कि कछुए के मांस का प्रयोग यौन शक्ति बढ़ाने की दवाइयों में और खाने में किया जाता है।