- पिछले महीने पांच थाना प्रभारियों का बदला गया था कार्य क्षेत्र
- कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए किया गया फेरबदल
- कई चौकी प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदला
औरैया। जिले में कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य गत महीने कई थानों के प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदलने के बाद 21 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।
यह भी देखें : एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ा रही शिक्षिका गिरफ्तार, सरकार को लगाया एक करोड़ का चूना
जारी सूची के अनुसार उपनिरीक्षक भागीरथ को अजीतमल से थाना अछल्दा, शादाब हसन को अछल्दा से फफूंद, प्रमोद सागर को अजीतमल से दिबियापुर भेजा गया है जबकि उप निरीक्षक विनोद कुमार को अयाना से अयाना में ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा निझाई चौकी कोतवाली औरैया के प्रभारी प्रदीप अवस्थी को सहार चौकी का प्रभारी बनाया गया है। एसआई हरिहर सिंह को थाना फफूंद से दिबियापुर, मोहम्मद रईस को फफूंद से बिधूना, धर्मेंद्र सिंह चौहान को थाना बेला से थाना बिधूना, अख्तर अली को बिधूना से अजीतमल, दिनेश शंकर चौबे को सहार चौकी से चौकी प्रभारी भदसान अजीतमल भेजा गया है। एसआई जय मनोहर तिवारी को थाना बेला से कोतवाली औरैया, सत्यनारायण यादव को थाना बेला से सहायल, सुभाष चंद यादव को सहायल से थाना बेला, महिला उपनिरीक्षक नीरज त्यागी को दिबियापुर से फफूंद, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह को दिबियापुर से चौकी प्रभारी कुदरकोट, कालीचरण को कुदरकोट चौकी से चौकी प्रभारी इंडियन आयल औरैया, देवेंद्र प्रसाद को रुरुगंज चौकी से उमरैन चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक शैलेश पांडे को उमरैन चौकी से निझाई चौकी औरैया, प्रवेंद्र कुमार को इंडियन ऑयल चौकी से देवकली चौकी औरैया, मनीष कुमार को चिचोली अस्पताल चौकी से रुरुगंज चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है। देवकली चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को कोतवाली औरैया स्थानांतरित किया गया है।