Site icon Tejas khabar

मेंहदी कैंप में पांच सौ से अधिक महिलाओं ने रचवाई मेंहदी

मेंहदी कैंप में पांच सौ से अधिक महिलाओं ने रचवाई मेंहदी

मेंहदी कैंप में पांच सौ से अधिक महिलाओं ने रचवाई मेंहदी

फफूंद । ईद के त्योहार पर नगर के चेयरमैन अनवर कुरैशी ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कस्बे की मुस्लिम समाज की माताओं बहनों के लिए मेंहदी कैंप का आयोजन किया । जिसमें मेंहदी एक्सपर्ट ने मां बहनों के हाथों में मेंहदी लगाई। ईद के त्योहार को लेकर मंगलवार को चेयरमैन अनवर कुरैशी द्वारा कस्बे के गुलजारी लाल बालिका इंटर कॉलेज में मेंहदी कैंप का आयोजन किया ।

यह भी देखें: केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की तीसरी याचिका खारिज, न्यायालय ने याचिकाकर्ता को लगायी फटकार

जिसमें मेंहदी एक्सपर्ट ने मां और बहनों के हाथों में मेंहदी रचाई। मेंहदी रचाने के लिए सुबह दस बजे से ही विद्यालय में काफी महिलाएं और युवतियां पहुंच गई थीं जहां शाम चार बजे तक मेंहदी एक्सपर्ट ने पांच सौ से अधिक लोगों के मेंहदी लगाई। चैयरमैन अनवर कुरैशी ने बताया की इससे पहले वह रक्षा बंधन पर्व पर भी कस्बे की मां बहनों के लिए निशुल्क मेंहदी कैंप लगवा चुके हैं । अब हर वर्ष त्योहारों पर माताओं बहनों के लिए निशुल्क मेंहदी कैंप आयोजित करते रहेंगे।

Exit mobile version