प्रांतीय सम्मेलन में जुटेंगे 500 से अधिक प्रधानाचार्य

औरैया

प्रांतीय सम्मेलन में जुटेंगे 500 से अधिक प्रधानाचार्य

By Tejas Khabar

November 18, 2023

दिबियापुर। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ,कानपुर मंडल की बैठक में तय हुआ कि फर्रुखाबाद में आगामी 18 से 20 दिसंबर के बीच भव्य प्रांतीय सम्मेलन कराया जाएगा जिसमें 75 जिलों से 500 प्रधानाचार्य प्रतिभाग करेंगे । जानकारी देते हुए उप्र प्रधानाचार्य परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि बैठक में प्रदेश भर के सभी प्रधानाचार्यों को सम्मान दिलाने व उनकी समस्याओं का हल कराने को शासन सत्ता से संपर्क साधने पर बल दिया गया ।

यह भी देखें : बीहड़ी क्षेत्र में स्थित बाला जी मंदिर पर सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के प्रदेश संरक्षक डॉ वेदानंद त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बृजेश शर्मा , प्रदेश संयोजक डॉ विश्वनाथ दुबे परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री एवं महामंत्री संगठन डॉ जितेंद्र सिंह पटेल आदि करीब सवा सौ प्रतिनिधि मौजूद रहे | प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ संदीप चतुर्वेदी परिषद के प्रान्तीय संयुक्त मंत्री डॉ अरविंद शुक्ला परिषद के संरक्षक वीरेंद्र चतुर्वेदी पूर्व प्रधानाचार्य एवं शिक्षक नेता हेमराज सिंह गौर ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कानपुर मंडल के समस्त उपस्थित प्रधानाचार्यो ने एक जुटता के साथ मुख्य संरक्षक डा यज्ञ दत्त शर्मा पूर्व विधायक के नेतृत्व में मुख्य संगठन में आस्था व्यक्ति की |

यह भी देखें : भाजपा जिलाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को वितरण किये स्मार्ट फोन

बैठक में जिला अध्यक्ष जनपद औरैया सुनील मिश्रा ,जिला अध्यक्ष कानपुर नगर मनप्रीत सिंह ,जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद अनिल कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष इटावा राजकुमार वर्मा सहित समस्त जनपदों के परिषद पदाधिकारी प्रधानाचार्य बंधु एवं बहिने उपस्थित रही | बैठक का संचालन कानपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष डॉ गिरीश मिश्रा ने किया | बैठक में कानपुर नगर के लगभग एक सैकड़ा प्रधानाचार्य भाई बहनों ने प्रतिभाग करते हुए मुख्य संरक्षक डॉ यज्ञ दत्त शर्मा पूर्व विधायक एवं डॉ वेदानंद त्रिपाठी तथा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश शर्मा एवं प्रांतीय प्रवक्ता सुनील मिश्रा के नेतृत्व में सर्वसम्मति से आस्था व्यक्त की | बैठक में प्रांतीय सम्मेलन किए जाने पर भी विचार विमर्श हुआ तथा सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि जनपद फर्रुखाबाद में परिषद का प्रांतीय सम्मेलन 18 दिसंबर से 20 दिसंबर के मध्य कराया जाये |