Site icon Tejas khabar

सहारनपुर में 25 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

सहारनपुर में 25 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

सहारनपुर में 25 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

सहारनपुर । लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होगा। इस संसदीय सीट पर इस बार कुल 25 लाख 97 हजार 593 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे । जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ़ दिनेश चन्द्र ने आज पत्रकारों को बताया कि पुरुष मतदाता 1372370 व महिला 1225125 व थर्ड जेन्डर 98 अपना मतदान कर सकेगे ।

यह भी देखें : भाजपा के साथ है पूरा ओबीसी समाजः रामचंद्र प्रधान

श्री चन्द्र ने बताया कि 20 मार्च को निर्वाचन अधिसूचना जारी होगी । नामांकन दाखिल 27 मार्च तक किये जाएगे । नाम वापस लेने की अन्तिम तारीख 30 मार्च होगी व 19 अप्रैल को सहारनपुर में मतदान होगा। उन्होंने बताया कि इस बार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1303 , मतदेय स्थलो की संख्या 2708, क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या 749 बल्नरेबल मतदेय स्थलों की संख्या 192 रहेगी। जोनल मैजिस्ट्रेट 22 व सैक्टर मैजिस्ट्रेट 216 होगे ।
उन्होंने बताया कि मतदान में गडबडी करने वालो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version