Home » कोविड टीकाकरण में 219.50 करोड़ से अधिक टीके लगे

कोविड टीकाकरण में 219.50 करोड़ से अधिक टीके लगे

by
कोविड टीकाकरण में 219.50 करोड़ से अधिक टीके लगे

कोविड टीकाकरण में 219.50 करोड़ से अधिक टीके लगे

नयी दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 219.50 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक दो अरब 19 करोड़ 50 लाख 97 हजार 574 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2119 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 25 हजार 37 हो गयी है।

यह भी देखें : मायावती ने खड़गे को बताया बलि का बकरा

यह संक्रमित मामलों का 0.06 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2582 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 40 लाख 84 हजार 646 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में एक लाख 88 हज़ार 220 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 89 करोड़ 96 लाख 27 हजार 428 कोविड परीक्षण किए हैं।

यह भी देखें : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर दीपक टीनू को किया गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News