तेजस ख़बर

इस वर्षा काल में औरैया में लगेंगे 25 लाख से ज्यादा पौधे

PHOTO BY – TEJAS KHABAR

औरैया । बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता
में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई । इसमें जिलाधिकारी ने शासन द्वारा जनपद को मिले लक्ष्य को पूरा करने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा वर्षा काल 2020 में जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव के अवसर पर पूरे प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य तय किया गया है। डीएफओ सुंदरेसा ने बताया कि शासन द्वारा जनपद के लिए 25 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शासन से मिले लक्ष्य के अनुसार पौधे लगाना सुनिश्चित करें। सभी विभाग समय रहते माइक्रोप्लान तैयार कर पौधे लगाना सुनिश्चित करें।

यह भी देखें : क्वॉरेंटाइन में रह रहे युवक ने रचा ली शादी

उन्होंने कहा कि विभाग माइक्रोप्लान बनाने में जल्दबाजी ना करें। विशेष ध्यान देकर ही माइक्रोप्लान तैयार किया जाए जिससे कि बाद में माइक्रोप्लान के तहत पौधे लगाने में भी कोई समस्या ना आए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी विभाग ओवर रिपोर्टिंग कतई ना करें अन्यथा लापरवाही बरतने पर सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि वे सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर मनरेगा के तहत गड्डे खुदवाकर पौधे लगवाने की कार्रवाई की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विद्यालयों में सहजन सहित फलदार वृक्ष लगाए जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बृज किशोर पाठक, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, उप कृषि निदेशक विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

PHOTO BY – TEJAS KHABAR

इन विभागों को लगाने हैं इतने पौधे

Exit mobile version