औरैया। तौलिक महासंघ के 100 से ज्यादा सदस्यों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं का सपा जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही सभी को आगामी विधान सभा चुनाव की जीत की शपथ दिलाते हुए जुटने का आह्वान किया। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को तौलिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महा सचिव महेंद्र राठौर के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के एक सैकड़ा से ज्यादा सदस्य सपा के जिला कार्यालय पर पहुंचे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी देखें : दिबियापुर नगर पंचायत के विस्तारीकरण की कवायद एक वर्ष बाद फिर से शुरू
सपा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव और अन्य सपा नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही पार्टी की नीतियों और रीतियों से अवगत कराया। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में तौलिक महासंघ के जिलाध्यक्ष जालौन उत्तम राठौर, महासचिव वेद प्रकाश, युवा जिलाध्यक्ष राहुल राठौर, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित, युवा जिलाध्यक्ष राहुल राठौर, कुलदीप राठौर, राजवीर राठौर, प्रदेश मंत्री नरेश राठौर, इटावा जिलाध्यक्ष पप्पू राठौर आदि रहे।
यह भी देखें : पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया विजय दिवस