- एसओजी व बेला पुलिस को मिली सफलता
- दबोचा गया बदमाश छैमार गैंग का सदस्य
- बेला क्षेत्र में हुई वारदात में 2018 से था वांछित
- औरैया सहित कई जिलों में दर्ज हैं मामले
औरैया। औरैया पुलिस ने घरों में डकैती डालने वाले व वर्ष 2018 में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर थाना बेला क्षेत्र के ग्राम पुर्वा तरा में घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले छैमार गैंग के वांछित और 25000 रुपए के इनामी आरोपी को मंगलवार रात एक मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया।
यह भी देखें : चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार दूसरा फरार
पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त साहिब उर्फ मुनाजिर मुरादाबाद का रहने वाला है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बदमाश को एसओजी टीम व थाना बेला टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से एक अवैध असलहा भी मिला है। एसपी के मुताबिक 16 नवंबर को एक सूचना पर थाना बेला पुलिस व एसओजी टीम द्वारा बेला बिधूना रोड पर कैथावा मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने प्रयास किया गया |
यह भी देखें ज्वैलर्स की दुकान से हार चोरी का पुलिस ने किया खुलाशा
लेकिन मोटरसाइकिल चालक वाहन को तेजी से भगा कर ले जाने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर नवनिर्मित फायर स्टेशन के पास संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया, तब पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया, जिससे संदिग्ध व्यक्ति को दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से वह घायल हो गया। जनपद की फील्ड युनिट व उच्चाधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम साहिब उर्फ मुनाजिर उर्फ शैफ पुत्र आदिल खां उर्फ शेर खान निवासी स्टेशन रोड कंजड़ बस्ती थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद बताया। वह अपने साथियों के साथ मिलकर एकांत वाले घरों में दिन में रैकी करके रात में घटनाओ को अंजाम देता है।
यह भी देखें शराब की दुकान से चोरों ने 1195 क़्वार्टर पार किये
अभियुक्त बहुत शातिर किस्म का छैमार गैंग का सदस्य है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए राज्य एसटीएफ व अन्य जनपदों की पुलिस प्रयास कर रही थी। अभियुक्त की अपने साथियों के साथ कई जनपदों में लूट, डकैती, अन्य घटनाओ में संलिप्तता रही है, जिसके बारे में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक बिना नंबर की डिस्कवर बाइक,एक तमंचा, कारतूस आदि बरामद हुए हैं। अभियुक्त के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं, आरोपी कई जिलों में वांछित है। पूरा विवरण जुटाया जा रहा है। इनके पूरे गैंग का पता कर गैंग के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।