Tejas khabar

मुरादाबाद: टायर के गोदाम में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

मुरादाबाद: टायर के गोदाम में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

मुरादाबाद: टायर के गोदाम में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बहुमंजिला इमारत में स्थित टायर के गोदाम में गुरुवार को लगी भीषण आग की चपेट में 12 लोग आ गए, जिनमें से सात को बचा लिया गया, जबकि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल मौके पर पहुंच गये हैं। दमकल वाहन आग बुझाने में लगे हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

यह भी देखें: जियो बीपी ने मिलाया हीरो इलेक्ट्रिक से हाथ

कुटियाल ने बताया कि मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा मे लंगडे की पुलिया निवासी इरशाद के घर में शादी समारोह की तैयारियां चल रही थीं। ऐसे मौके पर तमाम रिश्तेदार और परिवार के बच्चे, महिला पुरूष सभी शामिल थे। गुरुवार को रात में लगभग आठ बजे अचानक इमारत के पहली मंजिल पर टायर के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें देख कर वहां भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

यह भी देखें: सोना 215 और चांदी में 333 रुपये की तेजी

आग की लपटों से झुलसे लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दो महिलाओं व तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में इरशाद की पत्नी कमर आरा (65) बेटी नाफिया(07) इबाद(03) पुत्रवधू शमां (35) तथा धेवती उमेमा (12) शामिल हैं। जबकि सात लोगों को सकुशल बचा लिया गया है। जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे की चपेट में आए लोगों को बेहतर उपचार के लिये अस्पताल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version