दिबियापुर। शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार लैब , राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दिबियापुर में औरैया जिले की मिशन प्रेरणा की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन प्राचार्य डाइट अजीतमल गंगा सिंह राजपूत की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता, कृपा शंकर यादव, अवनीश कुमार यादव, दीपक कुमार गुप्ता, डॉ अवधेश सोनकर ने बैठक में प्रतिभाग कर अपने अपने विकासखंड के नोडल ए.आर.पी.के द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के द्वारा निर्धारित के.पी.आई. के अनुसार बिंदुवार आख्या प्रस्तुत की गई। डाइट प्राचार्य ने जिले में सोलर स्मार्ट क्लासेस के संचालन पर विशेष जोर दिया। वर्तमान में 180 विद्यालयों में प्रोजेक्ट अवंत यूनिसेड गेल पाता की सहायता से सोलर स्मार्ट क्लासेस का संचालन किया जा रहा है।
यह भी देखें : डीएफसीसी ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आई महिला
इस अवसर पर उन्होंने कहा जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस का संचालन निष्क्रिय है उन विद्यालयों के प्रोजेक्टर, इनवर्टर एवं विज्ञान किट को अंतिम चेतावनी देते हुए सक्रिय विद्यालय में स्थानांतरित किया जाए जिससे अधिक से अधिक बच्चों को स्मार्ट क्लासेस का लाभ मिल सके। कई विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता से स्मार्ट क्लासेस हेतु एल ई डी क्रय की गई है। स्मार्ट कक्षाओं के बेहतर संचालन हेतु डाइट प्राचार्य द्वारा स्वयं प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर विकासखंड भाग्यनगर का अगस्त माह में निरीक्षण किया गया था इस दौरान उन्होंने विद्यालय की सुंदरता एवं सक्रियता बच्चों का शैक्षिक स्तर स्मार्ट कक्षाओं के बेहतर संचालन हेतु प्रधानाध्यापक राकेश कुमार राजपूत प्राथमिक विद्यालय कोठी पुर एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया।
यह भी देखें : राष्ट्रीय स्वाभिमान से युक्त जीवन का संकल्प ही क्रांतिवीर पूर्वजों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि- डा प्रवीण सक्सेना
समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का ऑफलाइन प्रशिक्षण बीआरसी पर अविलंब प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए गए। बी आर सी अछल्दा, बिधूना, अजीतमल एवं नगर क्षेत्र औरैया में स्कूल रेडिनस कार्यक्रम का ऑफलाइन प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता ने पुस्तकालय की सक्रियता, खेलकूद की सक्रियता, मैथ्स किट व विज्ञान किट की सक्रियता के बारे में वस्तु स्थिति से अवगत करवाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव ने वर्ष 2021_22 की कम्पोजिट ग्रांट का सदुपयोग कैसे किया जाए ,गेम्स किट हेतु आवश्यक खेल सामग्री का क्रय एवं उसके सत्यापन हेतु टास्क फोर्स के गठन के बारे में बताया गया।
यह भी देखें : साउथ अफ्रीका के नए वायरस को लेकर पीएम ने की बैठक, सतर्क रहने पर दिया बल
इस अवसर पर एसआरजी अलका यादव,सुनील दत्त राजपूत और सौरभ त्रिपाठी ने अपने अपने विकास खण्डों में उपस्थित समस्त ए.आर. पी.साथियों से कहा कि अप्रैल से नवंबर माह तक के सपोर्टिव सुपरविजन के कार्यपत्रक अति शीघ्र खंड शिक्षा अधिकारी से अग्रसारित कराते हुए जिला समन्वयक प्रशिक्षण गुंजन श्रीवास्तव के पास जमा कराएं जिससे मोबलिटी भत्ता समय से भेजा जा सके। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश सोनकर ने राष्ट्रीय आविष्कार लैब के समन्वयक ध्रुव कुमार पाल , सह समन्वयक शुभम तिवारी एवं नितिन जी का सहयोग करने हेतु के आभार व्यक्त किया।