Site icon Tejas khabar

दिबियापुर में विप्र वंश की मासिक बैठक हुई संपन्न

दिबियापुर में विप्र वंश की मासिक बैठक हुई संपन्न

दिबियापुर में विप्र वंश की मासिक बैठक हुई संपन्न

दिबियापुर (औरैया )। बेला रोड स्थित पीतांबरा वाटिका में रविवार को विप्र वंश की मासिक बैठक संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता मोहन कृष्ण त्रिवेदी ने की ।बैठक के प्रारंभ में पंडित सुधाकर भट्ट एवं पंडित राजेश पांडे द्वारा यज्ञ कराया गया यज्ञ के उपरांत बैठक की शुरुआत करते हुए विप्र वंश के संयोजक महेश पांडे द्वारा विप्र वंश के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला गया , डा0 एमपी शुक्ला मैं वैदिक धर्म के उत्थान में कुमारिल भट्ट के योगदान के बारे में अवगत कराया ।सुभाष शुक्ला द्वारा समाज को मजबूत और एकजुट होने की बात कही गई ।

यह भी देखें : वाहन का इंतजार कर रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत

पंडित शिव शरण शर्मा एवं राम महेश चौबे द्वारा समाज में ऊंच-नीच के भाव को समाप्त करने पर जोर दिया गया। पुष्पेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने समाज को शीर्ष पर स्थापित करने के बारे में विचार व्यक्त किए गए ।कवित्री रश्मि मनोज अग्निहोत्री द्वारा लक्ष्य को पाने के लिए पहले खुद को मिटाना होगा रचना प्रस्तुत करके समाज को एकजुट होने की बात कही । बैठक में विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे। विप्र वंश की अगली बैठक 14 जनवरी 2024 रविवार को संपन्न होगी।

Exit mobile version