शक्ति संपन्नता ,भौतिक संसाधन, सुख समृद्धि की कामना के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई
औरैया। गुरुवार को निर्माण के देवता आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती कोरोना संक्रमण के चलते बेहद सादगी के साथ मनाई गई। सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों, औद्योगिक संस्थानों में बस पूजन अर्चन हुआ। बता दें कि जिले में गेल ,एनटीपीसी जैसे बड़े औद्योगिक संस्थान स्थापित होने से यहां हर साल विश्वकर्मा जयंती बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई जाते हैं पर इस बार ऐसा नहीं हुआ।
यह भी देखें : शराब ठेके के सेल्समैन से नगदी लेकर भागे बदमाशों की तलाश में उतरा ड्रोन कैमरा
एनटीपीसी में महाप्रबंधक दिवाकर कौशिक ने विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। यहां भगवान विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी। हवन में महाप्रबंधक श्री कौशिक के साथ एनटीपीसी के कार्मिकों ने आहुतियां दी गेल के विभिन्न कार्यालयों के साथ जिले के अन्य औद्योगिक संस्थानों, निजी प्रतिष्ठानों व तकनीकी शिक्षा से जुड़े केंद्रों पर गुरुवार को शक्ति संपन्नता ,भौतिक संसाधन, सुख समृद्धि की कामना के साथ आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई।
दिबियापुर से सटे वैसुंधरा में पूर्व प्रधान रनवीर सिंह यादव के कार्यालय पर आचार्य अभय राम ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन कराया। रामवीर यादव ,सुरेश चंद यादव, राघव यादव, दयाराम, वीरेंद्र सिंह ,संतोष वर्मा ,नाथूराम, पुष्पेंद्र यादव, मनोज यादव जोधा, वैकुंठ यादव आदि ने पूजा अर्चना की।
यह भी देखें : नहीं थम रहा मैनपुरी में डेंगू का कहर, करीमगंज में हो चुकी अबतक 9 मौतें