औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जिला स्वच्छता समिति और जीपीडीपी योजना को लेकर हुई बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्ट्रूेट सभागर में मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि एनओएलबी के अन्तर्गत लक्षित शौचालयों का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराया जायें। जिन ब्लाकों में प्रगति धीमी हो वहां विशेष समीक्षा कर गति को बढ़ाया जाये, सभी लाभार्थियों के खातें में जल्द से जल्द पैसा पहुंचाया जाये। इसमें बिल्कुल भी देरी ना की जाए। ग्राम पंचायतों में बन रहे सामुदायिक शौचालयों के संबंध में उन्होंने निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतों में जगह चिन्हित नही हुई है वहां जल्द से जल्द जगह चिन्हित कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाये।
यह भी देखें : औरैया में जिला मजिस्ट्रेट ने तीन और शस्त्र लाइसेंस किये निलंबित
पैसे की कमी हो तो बताएं
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पैसें की कमी के कारण जिन ग्राम पंचायतों में काम रूका हुआ है उनकी सूची उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने सभी सम्बंधित कर्मचारियों को निर्देश दिये कि शौचालय निर्माण का समय-समय पर निरीक्षण करें और उसकी फोटो उपलब्ध करायी जाये। इसके अलावा उन्होने निर्देश दिये कि प्रत्येक ब्लाक की एक सबसे बडी ग्राम पंचायत को चयन कर एसएलडब्लूएम के तहत कार्य कराये जायें। इसमें लापरहवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही की जायें। साथ ही उन्होने कहा कि जैम पोर्टल से एजेन्सी का चयन कर मैनपावर बढाया जायें।
यह भी देखें : औरैया में समस्याएं हल न होने पर स्कूलों के साथ डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन
रोस्टर तय कर ग्राम पंचायतों में कराएं बैठक
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर निर्देश दिये कि ग्राम सभाओं में होने वाली बैठकों का रोस्टर तैयार किया जाये और समय पर बैठक करायी जायें। ग्राम पंचायत की बैठक का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायें। ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थल पर जीपीडीपी एवं अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु सूचना पटिटका अथवा बोर्ड लगवाया जायें। बैठक के सभी सदस्यों को समय से सूचना दी जायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा, परियोजना निदेशक हरेन्द्र सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
यह भी देखें : इटावा में पहले 15 हजार दिए और फिर 12 हजार लूट लिए, मामले में तीन गिरफ्तार