Tejas khabar

व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड स्क्रीन करा खाते से पार कर दिए रूपये

व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड स्क्रीन करा खाते से  पार कर दिए रूपये
व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड स्क्रीन करा खाते से पार कर दिए रूपये

दिबियापुर | नगर निवासी एक व्यक्ति से साइबर अपराधी ने व्हाट्सएप के जरिए क्यूआर कोड मंगा लिया .जिसके माध्यम से उसने उसके खाते से करीब 24248 रु पार कर दिए इस संबंध में प्रियांशु अग्रवाल पुत्र महेश कुमार अग्रवाल निवासी भगवती भगवती गंज दिबियापुर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया कि आपके नंबर पर एक क्यूआर कोड आया है जिसे आप गूगल पर पर स्क्रीन करें आपके अकाउंट में 2000 रु आए हैं |

यह भी देखें : अजीतमल में दुष्कर्म का मुकदमा न लिखने से नाराज लोगो ने कोतवाली घेरी

मैंने वैसा ही किया फिर उसने एक और क्यूआर कोड भेजा जो रिफंड मनी का था वह भी उसने कहा कि इसे 6 बार क्यू आर कोड करें..मैंने वैसा ही किया और इसके तत्काल बाद मेरे खाते से 24248 रु करीब 4 बार में निकाल लिए गए मेरा खाता दिबियापुर स्थित केनरा बैंक में है पीड़ित ने बताया कि उसके साथ मोबाइल नंबर 8923915154 के धारक ने फ्रॉड किया है उस नंबर पर फ्रॉड व्यक्ति का नाम अमित कुमार प्रदर्शित हो रहा है दूसरे ट्रांजैक्शन मेल फर्नीचर शॉप के नाम से आ रही है, पीड़ित ने पुलिस से उक्त अमित नामक फ्रॉड व्यक्ति के खिलाफ जांच कर मामले में कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है |

यह भी देखें : जयपुर से लौटा व्यक्ति हुआ जहरखुरानी का शिकार

Exit mobile version