औरैया | फिरोजाबाद के जसराना निवासी मोहित कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह भीखेपुर-जुहीखा मार्ग के निर्माम में कार्य करवा रहा है। उससे भीखेपुर व अबरपुर निवासी चार नामजदों ने काम करने के एवज में रंगदारी की मांग की थी। सोमवार देर शाम को काम बंद होने पर वह चालक रजनीश के साथ बुल्डोजर लेकर प्लांट पर जा रहा था।
यह भी देखें : रेवेन्यू सरप्लस वाला प्रदेश है यूपी, पैसे की कमी नहीं: योगी
रास्ते में सेंगनपुर तिराहे पर कार व आठ बाइक सवार 24 से 25 लोगों ने उनको रोक लिया। रंगदारी न देने पर नामजदों ने अपने साथियों संग उसके व चालक के साथ मारपीट कर बुल्डोजर में तोडफ़ोड़ कर दी। इसके बाद आरोपियों ने उससे १५ हजार रुपये छीन लिए। साथ ही बिना रंगदारी के काम करने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।