Site icon Tejas khabar

सीआरपीएफ जवान को नमन किया मोहन यादव ने

सीआरपीएफ जवान को नमन किया मोहन यादव ने

सीआरपीएफ जवान को नमन किया मोहन यादव ने

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए भिंड जिला निवासी पवन भदौरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा है, “मध्यप्रदेश के वीर सपूत को नमन। छत्तीसगढ़ में कल हुए नक्सली हमले में भिंड के सीआरपीएफ जवान पवन भदौरिया जी कर्तव्य की बलिदेवी पर शहीद हो गए।

यह भी देखें : तीन सभासदों ने थामा बीजेपी का दामन, बोले- बीजेपी सरकार में सबका साथ सबका विकास

परिवार स्वयं को अकेला न समझे, दुख की की इस घड़ी में मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपाल सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।” बस्तर अंचल में कल नक्सलियाें के साथ मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं, जिनमें श्री पवन भदौरिया भी शामिल हैं। राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और विभिन्न राजनेताओं ने भी श्री पवन भदौरिया की शहादत का जिक्र करते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

Exit mobile version