Tejas khabar

जब शमी की गेंद पर घायल हो गई थी महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना, 10 दिनों तक थे चोट के निशान

mohammad shami vs smriti mandhana

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आप भली भांति जानते होंगे। स्मृति भारतीय वीमेन टीम एक बेहतरीन बल्लेबाज है। स्मृति मंधाना हालांकि सोशल मीडिया पर उतना एक्टिव नही रहती है। देशभर में लॉक डाउन लगे होने के कारण हर किसी के पास टाइम ही टाइम है। ऐसे में सभी क्रिकेटर अपने अपने घरों में बंद हैं सोशल मीडिया के माध्यम से वह अपने फैंस से जुड़ने की कोशिश करते हैं। हाल ही में भारतीय धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ स्मृति मंधाना और उन्ही की साथी खिलाड़ी जेमिया रोड्रिग्ज एक लाइव लाइव चैट के दौरान एक दूसरे से जुड़े। इस दौरान तीनों क्रिकेटरों ने कई किस्से शेयर की है जहां मंदाना ने मोहम्मद शमी के गेंद को लेकर खुलासा किया।

स्मृति मंधाना ने कहा मुझे याद है जब मोहम्मद शमी नेट प्रैक्टिस कर रहे थे। तो वह उस दौरान भी 120 किमी की रफ्तार से गेंद फेंक रहे थे। ऐसे में मैं बल्लेबाजी कर रही थी और मैंने कहा था कि मेरी बॉडी पर गेंद मत मारना. स्मृति मंधाना ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा की पहली दो गेंदों पर मैं बीट हो गई। क्योंकि मुझे इतनी तेज गेंदे खेलने की आदत नहीं थी लेकिन तीसरी गेंद सीधे आकर मेरी बॉडी पर लगी और वह काला नीला पड़ गया। इस दौरान मेरे पैर 10 दिनों तक सूजी रही थी।

वहीं रोहित शर्मा ने भी कहा कि शमी की गेंदों को खेलना बेहद मुश्किल है खासकर नेट्स में क्योंकि आप उनके गेदों को पढ़ नहीं पाते। शमी हरी पिच पर और ज्यादा खतरनाक हो जाता है नेट्स में ज्यादातर पीचे हरी होती है।

Exit mobile version