Home » संकल्प पत्र पर सुझाव लेने निकले मोदी के गारंटी रथ,जिला प्रभारी ने झंडी दिखाकर किया रवाना

संकल्प पत्र पर सुझाव लेने निकले मोदी के गारंटी रथ,जिला प्रभारी ने झंडी दिखाकर किया रवाना

by
संकल्प पत्र पर सुझाव लेने निकले मोदी के गारंटी रथ,जिला प्रभारी ने झंडी दिखाकर किया रवाना

औरैया। लोकसभा चुनाव का संकल्प पत्र तैयार करने के लिए भाजपा का ‘विकसित भारत, मोदी का गारंटी रथ’ प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में घूमेगा। रविवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कार्यालय से ‘विकसित भारत मोदी का गारंटी रथ’ को पार्टी का झंडा दिखा कर रवाना किया।

यह भी देखें : पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस के तहत थाना ऐरवाकटरा में सुनी समस्याएं

अब यह वैन लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, मंदिरों, मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों पर पहुंच कर मोदी सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के साथ चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र के लिए लोगों के सुझाव जुटाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता के सुझाव हासिल करने के लिए पार्टी ने मोबाइल नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल के साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और नमो ऐप पर भी प्रावधान किया है।

यह भी देखें : राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ग्राम उमरी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली का किया आयोजन

उन्होंने कहा कि जनता के सुझाव पत्रों को शामिल कर पार्टी संकल्प पन्त्र तैयार करेगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों में संवाद कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ,कमलेश अवस्थी, सौरभ राजपूत ,सोनी सोनी, लव तिवारी आदि रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News