Home » मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

by
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें। अधिकृत सूत्रों ने बुधवार को बताया कि श्री मोदी दोपहर 12:45 बजे कोठी मीना बाजार ग्राउण्ड, आगरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। श्री मोदी दोपहर 02:45 बजे सैनिक पडाव, आलमपुर जाफराबाद बरेली में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी देखें : अखिलेश सरकार में दंगाइयों को मिलता था रोजगारः चौधरी

प्रधानमंत्री शाम साढ़े चार बजे आंवला संसदीय क्षेत्र में बरेली बदायूं मार्ग स्थित ग्राम चाड़पुर के पास प्रस्तावित चुनावी जनसभा में भाग लेंगे। आंवला संसदीय क्षेत्र में आयोजित होने वाली जनसभा में बरेली, आंवला और बदायूं संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी, कार्यकर्ता और आम लोग भाग लेंगे।

यह भी देखें : बांदा में महिला ने दो बच्चों संग यमुना में लगायी छलांग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर सवा दो बजे रामलीला ग्राउण्ड जसवन्तनगर, इटावा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उधर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार को कानपुर देहात और लखीमपुर खीरी के प्रवास पर रहेंगे। वह पौने 11 बजे बिलावि मेमारियल ग्राउण्ड हॉल, लखीमपुर खीरी में भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार मिश्रा टेनी की नामांकन सभा में सम्मिलित होंगे जबकि दोपहर एक बजे भारतीय विद्यापीठ इण्टर कालेज, राजपुर सिकन्दरा, कानपुर देहात में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगें।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News