वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 2095.67 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
इसमें जनता को समर्पित की जाने वाली योजनाओं में नवनिर्मित एकीकृत आयुष चिकित्सालय सहित 870.16 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 22 परियोजनाओं के अलावा शिलान्यास की जाने वाली 1225.51 करोड़ रुपए की पांच परियोजनायें शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी की पिछले दस दिनों में वाराणसी की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह 13 दिसंबर काे काशी विश्वनाथ धााम परिसर के उद्घाटन के लिये आये थे।
यह भी देखें : डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉज़िटिव, डिंपल ने खुद दी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी कल वाराणसी स्थित पिंडरा तहसील में इन योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के अलावा करखियांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान मोदी उत्तर प्रदेश के 20 लाख परिवारों को संपत्ति का ऑनलाइन मालिकाना हक जारी करेंगे। इनमें करीब 35 हजार परिवार वाराणसी के शामिल हैं।
इसके अलावा वाराणसी क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने वाली प्रमुख सौग़ात के रूप में 475 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ‘बनास काशी संकुल परियोजना’ की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना के अंतर्गत वाराणसी में अमूल डेयरी का अत्याधुनिक सयंत्र बनेगा।
यह भी देखें : विदेशी आक्रांताओं की निशानियां मिटाने के लिये आंदोलन करेगी हिन्दू महासभा
सरकार का दावा है कि इससे पूर्वांचल के किसानों और गोपालकों की आय में वृद्धि होने के अलावा लगभग एक लाख लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। लगभग पांच लाख लीटर दूध उत्पादन क्षमता वाला यह सयंत्र दो साल में बनकर तैयार होगा। वाराणसी यात्रा के दौरान मोदी उप्र के 1.74 लाख दुग्ध उत्पादकों के लिये 35.19 करोड़ की बोनस राशि भी जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी शहर में 720 स्थल पर उन्नत सर्विलांस कैमरा, बेनियाबाग पार्क में भूमिगत पार्किंग, पार्क का विकास कार्य और गुरु रविदास की जन्म स्थली सीरगोवर्धन के पर्यटन विकास फेज-1 के तहत सामुदायिक हाल के निर्माण का लोकार्पण करेंगे। साथ ही रामनगर में बायोगैस प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे जिससे करीब सौ मीट्रिक टन कचरे से चार हज़ार क्यूबिक मीटर बायोगैस बनेगी। जिससे बनी बिजली का उपयोग पराग डेयरी में की जायेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी कर सकते है।
यह भी देखें : यूपी में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना की जायेगी
वाराणसी में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिये प्रधानमंत्री मोदी 161.31 करोड़ रुपए की लागत से बने एसटीपी रमना का भी लोकार्पण करेंगे। इसकी प्रतिदिन जलशोधन क्षमता 50 एमएलडी है। इसके अलावा बीएचयू में लगभग 250 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित डॉक्टर एवं नर्स हास्टल के अलावा विभिन्न श्रेणी के आवास सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।