Site icon Tejas khabar

मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा को करेंगे संबोधित

मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा को करेंगे संबोधित

मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा को करेंगे संबोधित

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को लाइव संवाद के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे। ‘मोदी जी की गारन्टी’ को लेकर प्रदेश में चल रहे विकसित भारत संकल्प रथों तथा विभिन्न गांवों में एलईडी पर सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक लखनऊ में श्री मोदी के लाइव प्रसारण से लाभार्थियों के साथ जुडे़गें।

यह भी देखें : राम मंदिर दुनिया के लिये बनेगा प्रेरणाश्रोत: अरुण गोविल

भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सभी विधायक व सांसद, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सभी जनप्रतिनिधि स्थानीय नागरिकों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से श्री मोदी के वर्चुअल उद्बोधन को लाभार्थियों के साथ सुनेंगे।

Exit mobile version