नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ब्रिटेन की नयी प्रधानमंत्री लिज ट्रस से दूरभाष पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी ने सुश्री ट्रस को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभालने की बधाई दी और इससे पहले ब्रिटेन के व्यापार मंत्री तथा विदेश मंत्री के रूप में भारत-ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंधों में उनके योगदान की सराहना की। बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने दोनों देशाें के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी को सशक्त करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
यह भी देखें : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की, पंजाब आने का दिया न्योता
श्री मोदी और सुश्री ट्रस ने द्विपक्षीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिनमें दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत, भारत ब्रिटेन संबंधों के विस्तार के लिए प्रस्तावित 2030 की वृहद योजना, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग तथा दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क संबंध बढ़ाने से जुड़े मुद्दे शामिल थे। सुश्री ट्रस के इस बातचीत में श्री मोदी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटेन के शाही परिवार और वहां की जनता के प्रति संवेदना भी प्रेषित की।