तेजस ख़बर

निषादों को गले लगाकर मोदी ने की रामराज्य की शुरुआत: संजय

निषादों को गले लगाकर मोदी ने की रामराज्य की शुरुआत: संजय

निषादों को गले लगाकर मोदी ने की रामराज्य की शुरुआत: संजय

अयोध्या। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री संजय निषाद ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निषाद समाज को गले लगा कर देश और प्रदेश में रामराज्य की परिकल्पना को साकार किया है। अयोध्या जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर बीकापुर विधानसभा के भरतकुण्ड सरोवर में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा “ मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने अपने राज्याभिषेक निषाद राज को आमंत्रित कर सम्मान दिया था। ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निषादों को गले लगाया तो रामराज्य आने की भी शुरुआत हो गयी।”

यह भी देखें : जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक ने मंडी समिती में स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस के सात दशक के कार्यकाल में दर्जनों प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आये लेकिन नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने ही निषादों को गले लगाया। प्रधानमंत्री ने निषाद के घर जाकर उसका हालचाल लिया और घर से बनी चाय पिया। मोदी के नेतृत्व में इतिहास बड़ा हो रहा है और हमारा सीना चौड़ा हो रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों में निषादों को गरीब से गरीब में जोड़ दिया था। निषादों की चिंता देश के पीएम व सीएम कर रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद लल्लू सिंह के पक्ष में बोलते हुए कहा कि आने वाले समय में जिस प्रकार से महिलाओं व उच्च वर्ग के गरीबों को आरक्षण दिया गया है उसी प्रकार से निषादों को आरक्षण दिया जाय।

यह भी देखें : ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का बटन दबाना महापाप है, क्योंकि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है जिसमें रामलला विराजमान हो रहे हैं और देश-विदेश से लोग दर्शन करने के लिये आ रहे हैं मगर सपा प्रमुख इस पावन अवसर पर आंमत्रण के बावजूद नहीं आये।
इससे पूर्व निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद, शम्भू निषाद ने इक्यावन किलो माला पहनाकर अपने नेता का भव्य स्वागत किया। जनसभा में विधायक अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह भी उपस्थित थे।

Exit mobile version