Home » मोदी कल से झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार की दो दिन की यात्रा पर

मोदी कल से झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार की दो दिन की यात्रा पर

by
मोदी कल से झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार की दो दिन की यात्रा पर

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरूवार को बताया कि श्री मोदी कल सुबह झारखंड के धनबाद के सिंदरी पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह झारखंड में 35 हजार 700 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बाद में प्रधान मंत्री पश्चिम बंगाल के हुगली के आरामबाग में 7 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

यह भी देखें : हमीरपुर में वकीलों की हड़ताल आठवे दिन भी जारी

दो मार्च को प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर पहुंचेंगे जहां वह 15,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दोपहर में प्रधानमंत्री बिहार के औरंगाबाद में 21 हजार 400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। शाम को श्री मोदी बिहार के बेगुसराय में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये की तेल और गैस क्षेत्र की परियोजनाओं तथा 13 हजार 400 करोड रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News