नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके सुखद एवं समृद्ध जीवन की कामना की। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन-पुनीत अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति और उल्लास का यह उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय श्रीकृष्ण।” जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म के अवसर पर मनाई जाती है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।” श्री नड्डा ने अपने संदेश में कहा, “श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण !” श्री शाह ने कहा, “समस्त देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
मोदी, नड्डा, शाह ने दीं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
158