Home » मोदी ने की नार्वे के प्रधानमंत्री जोनास गेर स्टोर से गुफ्तगू

मोदी ने की नार्वे के प्रधानमंत्री जोनास गेर स्टोर से गुफ्तगू

by
मोदी ने की नार्वे के प्रधानमंत्री जोनास गेर स्टोर से गुफ्तगू

मोदी ने की नार्वे के प्रधानमंत्री जोनास गेर स्टोर से गुफ्तगू

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नार्वे के प्रधानमंत्री जोनास गेर स्टोर से दूरभाष पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और आपसी हित के अंतरराष्ट्रीय विषयों पर परस्पर चर्चा की। चर्चा के मुख्य विषयों में विकासशील देशों में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए जलवायु परिवर्तन संबंधी वित्तीय सहायता जुटाने का मुद्दा भी शामिल था। वक्तव्य के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन को रोकने संबंधी परियोजनाओं के लिए समय से और पर्याप्त मात्रा में वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराने के महत्व पर जोर दिया।

यह भी देखें : जेके टायर भारत के सबसे ऊँचे मोटरेबल क्षेत्र में पहुंचा

बयान में कहा गया है कि श्री मोदी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री श्री स्टोर की प्रतिबद्धता की सराहना की। श्री मोदी और श्री स्टोर ने भारत और नार्वे के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं और पहलुओं की प्रगति की समीक्षा की जिसमें समुद्र आधारित अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सहयोग कर कार्यबल की पहल भी शामिल है। दोनों नेताओं ने हरित हाइड्रोजन, जहाजरानी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा शिक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार पर संतोष व्यक्त किया।

यह भी देखें : भारत और चीन के सैनिकों ने गोगरा-हॉट स्प्रिंग से पीछे हटना शुरू किया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News